निकाय चुनाव का नामांकन शुरू हुए बीत गए 4 दिन, लेकिन अब तक किसी ने नहीं किया नामांकन, बिक चुके हैं 21 फॉर्म





सैदपुर। नगर निकाय चुनाव की घोषणा हुए और नामांकन शुरू हुए कई दिन बीत गए हैं लेकिन अब तक प्रत्याशी सहित लोग भी उहापोह की स्थिति में हैं। पहली बार ऐसा लग रहा है जैसे ये चुनावी दिन न होकर सामान्य दिन ही हों। नगर के तहसील स्थित एसडीएम कोर्ट में नामांकन कक्ष बनाया गया है। इस दौरान बतौर निर्वाचन अधिकारी एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि अब तक अध्यक्ष पद के लिए कुल 21 फॉर्म बिक चुके हैं लेकिन एक भी व्यक्ति ने नामांकन नहीं किया। कहा कि आमतौर पर शुरूआती दिनों में निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन करते थे, लेकिन अबकी बार उन्होंने भी नामांकन नहीं किया। इसके अलावा सभासद पद के लिए भी करीब 70 फॉर्म बिक चुके हैं। आमतौर पर चुनाव की घोषणा के बाद तहसील में उम्मीदवारों का लगातार जुटान रहता है लेकिन अबकी बार तस्वीर पूरी तरह से अलग है। लोगों से ज्यादा भीड़ सुरक्षाकर्मियों की दिख रही है। लोगों का कहना है कि इसकी वजह ये है कि चुनाव भले ही तय समय से काफी देर से हो रहे हैं लेकिन प्रक्रियाओं में काफी जल्दबाजी है। कहा कि कोर्ट के आदेश के आने के बाद तुरंत आचार संहिता लगाकर तारीखें तय कर दी गईं। जिसके चलते ऐसा हो रहा है। अभी तक सैदपुर में सुभासपा को छोड़कर किसी भी दल ने अपना अध्यक्ष प्रत्याशी तक नहीं घोषित किया है। सुभासपा की प्रत्याशी शांति देवी हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जर्जर तारों से निकली चिंगारी से मड़ई में लगी आग में गर्भवती भैंस जिंदा जली, महिला व गोवंश झुलसे, गृहस्थी का सामान राख
जमानियां ने भारत को दिया गाजीपुर का दूसरा अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज, विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में हुआ रोहित का चयन >>