सरकारी स्कूल में टॉप करने वाले टॉपर्स को बीईओ ने पहनाया मेडल, चहके बच्चे
खानपुर। क्षेत्र के गोपालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के वार्षिक परीक्षा परिणाम के प्रमाणपत्र वितरित किये गए। खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने मेधावी बच्चों को अपने हाथों से प्रमाणपत्र के साथ मेडल देकर सम्मानित किया। कक्षा पांच की छात्रा दिव्या तिवारी और अन्नू यादव ने संयुक्त रूप से 87 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय रही रितिका यादव ने 78 प्रतिशत और गोलू वर्मा ने 69 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को प्रमाणपत्र के साथ मेडल दिया गया। एआरपी राजेश गिरी ने अन्य बच्चों में प्रमाणपत्र और मेडल वितरित किया। बीईओ ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माता होते है उन्हें अपनी जिम्मेदारी को बखूबी व ईमानदारी से निभानी चाहिए। किसी भी बच्चे के सफलता की पहली सीढ़ी का ज्ञान उसे अपने पहले यानी प्राथमिक विद्यालय से मिलता है, जो उसके को मंजिल हासिल करने के सफर को आसान बनाती है। अपील किया कि सभी शिक्षक टीएलएम और निपुण कला से बच्चों को शिक्षा के साथ बहुमुखी, प्रतिभाशाली, तकनीकी ज्ञान में दक्ष व खेलकूद में भी निपुण बनाएं। शिक्षक संकुल जितेंद्र दत्त त्रिपाठी ने बच्चों को शिक्षा संग चित्रकला, मूर्ति कला, भाषण, कविता लेखन, योगा एवं खेल प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक संयोगिता सिंह ने आभार प्रकट किया।