1 अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाएंगे शिक्षक व कर्मी, काली पट्टी बांधकर करेंगे काम





भीमापार। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की अपील पर कर्मचारी, शिक्षक एक अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाएंगे। सभी शिक्षक एवं कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बाँध कर अपना विरोध दर्ज करायेंगे। अटेवा के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि प्रदेश में एक अप्रैल 2005 को शेयर बाजार पर आधारित नयी पेंशन योजना को लागू किया गया था। जिसने शिक्षकों एवं कर्मचारियों के भविष्य को शेयर बाजार के दोराहे पर खड़ा कर दिया है। सुनील यादव ने अध्यापकों एवं कर्मचारियों से अपील की है कि एक अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाएं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उधर दोस्त के घर गया पति, पीछे से ट्रेन के सामने कूद गई पत्नी, मौत के बाद मचा कोहराम
चैता मुकाबले में राकेश उत्पाती ने मचाया ऐसा उत्पात कि जमानियां विधायक उतर गए मैदान में, कही ये बात >>