चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर आरएसएस ने नगर में किया पथ संचलन, लोगों ने छतों से बरसाए फूल
सैदपुर। नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर शनिवार को पथ संचलन किया गया। इस दौरान पथ संचलन का शुभारंभ रामलीला मैदान पक्का घाट से शुरू हुआ। शुरू होने के पूर्व आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके पश्चात मैदान से पूरे नगर में कदम से कदम मिलाकर स्वयंसेवकों ने नगाड़े की धुन पर पथ संचलन किया। पथ संचलन के दौरान नगर के प्रमुख चौराहों पर मातृ शक्तियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया। यह पथ संचलन मैदान से शुरू होकर पूरब बाजार से होकर पश्चिम बाजार, रानी चौक, नई सड़क, एनएच 29, रेलवे क्रासिंग से होकर मुख्य बाजार में कौशिक उपवन तक पहुंची। जहां बौद्धिक हुआ। मुख्य वक्ता जिला संघ चालक पारस नाथ ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि हिंदू सदी का प्रारंभ हो चुका है। इसे सिर्फ स्थापित किया जाना है। रविन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना काल से निरंतर आगे बढ़ते हुए सेवा में जुटा हुआ है। बताया कि संघ पूरे वर्ष में 6 उत्सव मनाता है, जिसमें प्रथम उत्सव वर्ष प्रतिपदा नव वर्ष का होता है। कहा कि हिंदू नव वर्ष की तिथि संकल्प की तिथि है। कहा कि संघ 1925 से लेकर आज तक अनवरत राष्ट्र सेवा में लगा है। कहा कि आगामी 2024-25 संघ के शताब्दी वर्ष होंगे, यहाँ जाति पंथ का कोई भेद नही है। सभी हिंदू आपस मे भाई-भाई है। कोई भी हिंदू पतित या छोटा, बड़ा नही है। समाज में समरसता का भाव जागृत हो। इसके पश्चात स्वयं सेवकों ने सामूहिक संघ प्रार्थना की। इस मौके पर जिला प्रचारक हेमंत, जिला कार्यवाह नागेंद्र, मुकेश, डॉ. कृष्णगोपाल, रविंद्र श्रीवास्तव, बसन्त सेठ, राकेश बरनवाल, राजकिशन जायसवाल, सोनू सिंह, कौशल बरनवाल, नरेंद्र जायसवाल, आशु दुबे, रिंकू चौरसिया, रंजन जायसवाल, शुभम मोदनवाल, अशोक कसेरा आदि रहे। आभार प्रहलाद दास जायसवाल ने ज्ञापित किया।