6 परीक्षा केंद्रों पर हुई 17 नवसाक्षरों की परीक्षा, असाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए बड़ा उपक्रम





भीमापार। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को सादात के 6 परीक्षा केंद्रों पर 17 नवसाक्षरों की परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराई गई। इस दौरान जिले के असाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए नव भारत साक्षरता अभियान चलाया गया था। जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को चिह्नित कर वालंटियरों द्वारा दीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर इन्हें पढ़ाया गया। इसके साथ विशेष व सरल सामग्री पद्धति से शिक्षण कार्य कराया गया था। जिसमें हिंदी व गणित, मात्रा ज्ञान, स्वर परिचय, संयुक्त वर्ण परिचय, आओ बनाएं शब्द, संख्या ज्ञान, गिनती, जोड़ घटना, गुणा-भाग करना सिखाया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व फौजी के बगीचे में मनबढ़ पड़ोसियों ने लगाई आग, इमारती लकड़ियों समेत मोटर आदि जलकर राख
स्कूल से तीन दिन तक बिना बताए गायब शिक्षक ने चौथे दिन आकर गैरहाजिर दिनों की भी लगाई उपस्थिति, बीईओ तक पहुंचा मामला >>