बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिर में हुआ होली मिलन समारोह, कलाकारों ने किया प्रदर्शन





नंदगंज। क्षेत्र स्थित संकटमोचन सेवा समिति के तत्वावधान में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित दक्षिणमुखी संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर में बुढ़वा मंगल पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार की देरशाम सात बजे शुरू हुआ कार्यक्रम देर रात तक चला। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर तथा पुष्प पंखुड़ियों से होली की शुभकामनाएं दी। समारोह में टीवी कलाकार वीरेंद्र सिंह वीरु ने अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनेकों भक्ति तथा होली गीत गाकर अतिथियों सहित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में लोगों ने गुझिया, ठंडाई आदि का भी आनंद लिया। इस मौके पर सदर विधायक जैकिशुन साहू ने कहा कि होली आपसी विद्वेष मिटाने वाला त्योहार है। अतः हमें प्रेम और सौहार्द के साथ त्योहार मनाना चाहिए। युवा ऐसा कार्य कदापि न करें जिससे उनके माता पिता को शर्मिंदगी महसूस हो। बुढ़वा मंगल पर आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा, सुजीत यादव, प्रधान प्रतिनिधि कुश सिंह, अमन जायसवाल, मुकेश लाल, गंगा प्रसाद, पंकज द्विवेदी, राजेश, विजय कुमार, गुड्डू आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा के बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन, कार्यकर्ता हुए प्रशिक्षित
जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने बुलंद की आवाज, कहा - ‘ई-पेपर और डिजिटल मीडिया को मान्यता देना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी’ >>