वितरण के लिए मिला कम पोषाहार, ग्राम प्रधान ने सीडीपीओ व दो अन्य पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाकर थाने में दी नामजद तहरीर





खानपुर। आमतौर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कई बार लाभार्थियों में पोषण आहार आदि का वितरण न करने की शिकायतें आती हैं। शिकायतें आने पर कुछ कार्यकत्रियों द्वारा भी कहा जाता है कि हमें ऊपर से ही कम मिलता है तो कहां से बांटें। ऐसे में एक गांव के ग्राम प्रधान ने सैदपुर की सीडीपीओ के पर मानक के अनुसार पोषण सामग्री मांगने पर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी दिलाने का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद तहरीर दी है। थानाक्षेत्र के अमेहता गांव के प्रधान राकेश मिश्रा ने बताया कि उनके यहां 5 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। जहां लाभार्थियों में बांटने के लिए हर माह 500 ग्राम के चना दाल के 127 पैकेट, 1 किग्रा चना दाल के कुल 207 पैकेट, 500 ग्राम गेहूं दलिया के 197 पैकेट, 1 किग्रा दलिया के 206 पैकेट, 500 ग्राम रिफाइंड के 206 पैकेट मिलते हैं। आरोप लगाया कि इस माह उन्हें कम मात्रा में वितरण सामग्री मिली। जिस पर उन्होंने सीडीपीओ को फोन कर पूरी जानकारी दी। आरोप लगाया कि सीडीपीओ से की गई इस शिकायत के बाद उनके कहने पर राजकुमार व अमित ने उन्हें फोन पर गालियां दीं और घर आकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कहा कि पूरी बातचीत उनके मोबाइल में रिकार्ड भी है। उन्होंने नामजद तहरीर देते हुए कहा कि अगर उनके साथ कोई घटना घटती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सीडीपीओ सहित राजकुमार व अमित होंगे। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डीआरएम ने गाजीपुर सिटी स्टेशन का किया निरीक्षण, स्टेशन के पूर्वी छोर पर एक और प्रवेश द्वार बनाने का दिया निर्देश
तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रेलर को मारी टक्कर, इंडिकेटर पोल को तोड़ते हुए तोड़ा डिवाइडर >>