होली के पूर्व खाद्य विभाग की जबरदस्त छापेमारी, रेल पटरियों पर खोआ फेंककर भागे व्यापारी





सैदपुर। आगामी होली पर्व के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम ने सैदपुर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई दुकानों से मिठाई, खोआ आदि खाद्य सामग्रियों के नमूने जुटाए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह व उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र पटेल के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। उनके नेतृत्व में 5 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने सैदपुर क्षेत्र के कई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने खोवा मंडी में 5 दुकानों से खोए का नमूना लिया। वहीं मिठाई व किराने की दुकानों से पनीर, तेल आदि का नमूना लेकर उसे सील मोहर करके जांच के लिए भेजा। छापेमारी की सूचना मिलते ही दुकानदारों के शटर धड़ाधड़ गिर गए। वहीं खोआ मंडी में कई दुकानदार रेल पटरी पर अपना कई किलो खोआ फेंकते हुए फरार हो गए। टीम में उनके अलावा नायब तहसीलदार आशीष सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीराम यादव, अवधेश कुमार, राजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार व एसपी यादव रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रात के अंधेरे में बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर लगे जेट्टी से अज्ञात युवक ने गंगा में लगाई छलांग, नहीं लग सका सुराग
विकास कार्यों के भुगतान की धनराशि सैदपुर में न आने पर डीडीओ पहुंचे सैदपुर ब्लॉक, बीडीओ को दिया निर्देश >>