सादात : 85 स्थानों पर जलाई जाएगी होलिका, आपसी सौहार्द संग मनाएं होली व शबे बारात का पर्व - थानाध्यक्ष
सादात। स्थानीय थाने में मंगलवार को एसओ शैलेश मिश्र की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें होली और शबेबारात को आपसी मेल मिलाप और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी। एसओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी की जिम्मेदारी है कि रंगो के पर्व होली को खुद सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाते हुए दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। पर्व पर अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें। बताया कि थानाक्षेत्र अंतर्गत 85 स्थानों पर होलिका दहन किया जायेगा। यदि कहीं भी किसी प्रकार के तनाव की स्थिति हो तो पुलिस को तत्काल इसकी सूचना देकर त्वरित कार्यवाही करायें। उन्होने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो वह कार्रवाई के लिये तैयार रहे। एसओ ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग शबेबरात शांतिपूर्वक मनाएं और अपने मजार व कब्रों पर जाकर फातिहा पढ़ें। इस मौके पर शिशुआपार के प्रधान प्रतिनिधि सुशील कुमार राय, अंकित बरनवाल, चंदन कुशवाहा, संतोष, शशिकान्त आदि मौजूद रहे।