डंफर ने फोरलेन पर मचाया कोहराम, टक्कर से फिल्मी स्टाइल में उड़ते हुए 3 वाहन आपस में टकराए, बाइक में लगी आग, 9 घायल





सैदपुर। थानाक्षेत्र के औड़िहार में एक तेज रफ्तार डम्फर ने सड़क पर कोहराम मचा दिया। उसकी टक्कर के चलते 2 पिकअप व एक बाइक बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें तीनों वाहनों में सवार कुल 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। टक्कर के चलते बाइक में आग लगने से दो बाइक सवार गम्भीर रूप से झुलस भी गए। सभी को आसपास के लोगों ने तत्काल निकाला। जिसमें से ज्यादा गम्भीर घायल 7 लोगों को औड़िहार के न्यू लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं झुलसे हुए दोनों बाइक सवारों को सैदपुर सीएचसी लाया गया। जहां से दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। गोरखपुर के मूल निवासी महेंद्र कुमार 40 पुत्र दिलीप परिवार के साथ वाराणसी में रहकर निजी कम्पनी में नौकरी करते हैं। वो कुछ सामान खरीदने के लिए गोरखपुर जा रहे थे। पिकअप वाराणसी के चौकाघाट निवासी रवि गुप्ता 26 पुत्र राजकुमार की थी और वही उसे चला रहा था। अभी वो औड़िहार पहुंचा था कि पीछे से एक तेज रफ्तार डम्फर आया और पिकअप को टक्कर मार दी। जिससे पिकअप फिल्मी स्टाइल में हवा में उड़ते हुए दूसरे लेन में पहुंच गई। इस बीच सामने से आ रही दूसरी पिकअप से उसकी टक्कर हो गयी। दोनों की टक्कर में पीछे आ रही बाइक भी टकरा गई और बाइक में आग लग गयी। तीनों वाहनों की टक्कर में एक पिकअप पर सवार महेंद्र, रवि व अलकेश के अलावा दूसरी पिकअप में सवार पटना औड़िहार निवासी संतोष 40 पुत्र निब्बू, उनका भतीजा सूरज 17 पुत्र श्यामू, उनके भांजे धीरू 17 पुत्र तुलसी निवासी चांदीपुर जौनपुर व मनीष 22 पुत्र जोखू निवासी सुरजाबाद गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी को तत्काल औड़िहार के न्यू लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉ राजीव यादव ने बताया कि सभी की हालत स्थिर है, सिर्फ महेंद्र की स्थिति ज्यादा गम्भीर है। इधर पीछे आ रही बाइक में टक्कर के चलते उसमें आग लग गयी। जिससे उस पर सवार सैदपुर निवासी राजू मोदनवाल 25 पुत्र कल्लू व किशन सोनकर 26 पुत्र स्व शंकर बुरी तरह झुलस गए। उन दोनों को सीएचसी लाया गया। जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया। इस घटना में महेंद्र की हालत ज्यादा गम्भीर बनी हुई है। पुलिस ने सभी वाहनों को थाने भिजवाया। बता दें कि पटना निवासी संतोष कुछ सामान लेने सैदपुर गया था। उसके भतीजे और भांजे ने जिद करके कहा कि वो भी चलेंगे और इस घटना का शिकार बन गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : अलीपुर मंदरा में निरंकारी मिशन के जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान
निरंकारी मिशन द्वारा सैदपुर के 9 गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए निकाली गई जागरूकता रैली, 4 ब्रांच के लोग हुए शामिल >>