जीबी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों का हुआ फेयरवेल, प्रबंधक ने बच्चों को बताए अगले 5 सालों में बेहतर जीवन के मंत्र
सैदपुर। ‘समय कितनी तेजी से बदलता है और इसका एहसास तब होता है जब हाफ पैंट और स्कर्ट में अपने अभिभावकों की उंगली पकड़कर रोते बिलखते स्कूल आने वाले बच्चे आत्मविश्वास से लबरेज होकर अचानक साड़ी और सूट पहनकर सामने आ जाते हैं। ऐसे में उनके वास्तविक उम्र के एहसास के साथ उनके व उनके परिवार का लंबा जुड़ाव आंखों के सामने कौंध जाता है।’ उक्त बातें क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 12वीं के बच्चों के फेयरवेल में स्कूल के प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने कहीं। कहा कि शिक्षकों की ऊंगली पकड़कर जिंदगी भर सीखने वाले बच्चों को स्कूल के आखिरी दिनों में विदाई के गम में रोता हुए देखकर शिक्षक भी अंदर से भावुक हो जाते है। स्कूल में 12वीं के बच्चों का भव्य फेयरवेल उन्हीं के छोटे भाई-बहनों ने स्कूल में आयोजित किया था। प्रबंधक ने कहा कि स्टूडेंट्स के लिये आने वाले पांच साल ही उनके जीवन के आगामी 50 सालों का निर्धारण करने वाले हैं। ऐसे में उन्होंने बच्चों को शुभकामना देने के साथ ही आगामी पांच सालों में जीतोड़ मेहनत करने के मंत्र बताए। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता में खुद को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने की बात को रखा जाना चाहिए। निदेशक प्रियंका बरनवाल ने बच्चों को अपने आत्मसम्मान से समझौता न करने तथा शार्टकट से बचने की बात कही। इसके पश्चात 12वीं के सौम्या, ग्रेसी, सृष्टि, सैफ, अनमोल आदि ने अपनी यादें साझा कीं तथा सभी का आभार जताया। इस मौके पर साजदा खान, अभिषेक पाण्डेय, बनारसी सिंह यादव, शनि त्रिपाठी, भानु प्रताप आदि रहे।