साहूकारी ब्याज, साइबर अपराध आदि से गरीबों को बचाने को नाबार्ड ने कराया जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक
सैदपुर। नगर के साधन सहकारी समिति पर किसानों को साहूकारों के भारी भरकम ब्याज, साइबर अपराध आदि से जागरूक करने के लिए नाबार्ड के सहयोग के जिला सहकारी बैंक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ‘साहूकार छोड़ो व बैंक से नाता जोड़ो’ विषय पर वाराणसी से आई टीम ने नुक्कड़ नाटक करके किसानों व क्षेत्रीय लोगों को जागरूक किया। जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक कैलाश चंद्र ने जागरूक करते हुए कहा कि किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर कुछ लालची साहूकार बेहद अधिक दरों पर कर्ज देते हैं। कई बार कम पढ़े लिखे लोगों के साथ बड़ा धोखा भी कर देते हैं। कहा कि कर्ज को चुकाते-चुकाते ही किसान का जीवन बीत जाता है। कहा कि ऐसे लोगों के लिए सहकारी बैंक द्वारा कर्ज दिए जाने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है। ये कर्ज सिर्फ 3 प्रतिशत सालाना की दर से दिया जाता है। इसके अलावा उन्होंने साइबर अपराध के बाबत जागरूत करते हुए कहा कि किसी भी अंजान लिंक को न ओपन करें। किसी को अपनी ओटीपी, पासवर्ड आदि न दें। इसके अलावा निजी जानकारियों को साझा करने से बचें। कहा कि अगर साइबर अपराध का शिकार हो जाएं तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। इसके पश्चात मैजिक शो के माध्यम से भी कलाकारों ने लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार, क्रय विक्रय अध्यक्ष सूर्यनाथ यादव, हाफेड निदेशक संजय सिंह, सैदपुर सहकारी समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि हवलदार सिंह, सचिव मनीष सिंह आदि रहे।