सैदपुर : नगर में सफाई व स्वच्छता के बाबत निकाली गई जागरूकता रैली, एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी





सैदपुर। नगर पंचायत द्वारा कस्बे में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने टाउन एरिया परिसर से जागरूकता जुलूस को हरी झंडी दिखाई और ईओ आशुतोष त्रिपाठी के साथ खुद भी उस जागरूकता जुलूस में शामिल होकर नगर वासियों को जागरूक किया। कहा कि सैदपुर का नाम आदर्श नगर पंचायत है। ऐसे में स्वच्छता व सफाई के मामले में इसे आदर्श बनाएं। ईओ ने नगरवासियों को बताया कि गीला, सूखा व अन्य कचरों को किस तरह के कूड़ेदान में डालने हैं। जुलूस ने पूरे नगर का भ्रमण किया। इसके बाद पुनः नगर पंचायत परिसर में आकर समाप्त हो गई। ईओ ने बताया कि आगामी 31 मार्च तक रोजाना जागरूक किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एसडीएम ने सैदपुर एसएलआरएम सेंटर का किया निरीक्षण, ईओ से ली जानकारी
साहूकारी ब्याज, साइबर अपराध आदि से गरीबों को बचाने को नाबार्ड ने कराया जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक >>