यूपी के परिवहन मंत्री की दादागिरी, राह चलते ट्रक को करा दिया सीज, ठोंकवाया 78 हजार का जुर्माना





सैदपुर। थानाक्षेत्र के गोरखपुर वाराणसी फोरलेन पर परिवहन मंत्री ने आधी रात में एक गिट्टी लदे ट्रक को ओवरलोड होने के आरोप में सीज करा दिया और उसका भारी भरकम चालान भी करा दिया। जिसके बाद ट्रक थाने के बाहर लाकर खड़ा किया गया है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बीते सप्ताह रात ढाई बजे सैदपुर से होकर गुजर रहे थे, तभी हाईवे से ट्रक को गुजरता देखा। जिसके बाद ट्रक को रूकवाया। बताया जा रहा है कि वहां पर ट्रक चालक को थप्पड़ भी मारा गया। इसके बाद ट्रक का परिवहन विभाग के जरिए 78 हजार 600 रूपए का भारी भरकम चालान कर दिया गया। इसके अलावा उसे सीज करते हुए कोतवाली के बाहर लाकर खड़ी कर दिया गया। मीरजापुर निवासी चालक विजय कुमार ने बताया कि वो गिट्टी लेकर मऊ जा रहा था। इसके बाद ये घटना हुई। बता दें कि ट्रक का इतना भारी भरकम चालान ओवरलोडिंग के साथ ही लाइसेंस न रखने को लेकर भी किया गया है। जबकि ट्रक चालक ने अपना न सिर्फ अपना लाइसेंस दिखाया, बल्कि ये सर्वविदित है कि लंबी दूरी तक माल ढोने वाले ये ट्रकचालक बिना लाइसेंस के सड़क पर ट्रक लेकर चलते ही नहीं हैं। बहरहाल, ट्रक अब भी कोतवाली के बाहर खड़ी है। वहीं परिवहन मंत्री की इस दादागिरी की भी क्षेत्र में खूब चर्चा है। इसके पूर्व में भी मंत्री ने जिले में कई वाहनों पर ऐसी कार्रवाई की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रामलीला समिति के कमरे का ताला तोड़कर हनुमान जी के मुकुट व दो गदा को चोरों ने किया गायब, नामजद तहरीर
सादीभादी में बीडीसी पद के उपचुनाव के लिए सैदपुर ब्लॉक में 3 लोगों ने किया नामांकन >>