कार्यालय पर हुई अभाखेमयू की बैठक, 5 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित रैली में चलने की अपील
जखनियां। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की बैठक स्थानीय कस्बा स्थित कार्यालय पर सुरेंद्र भारती की अध्यक्षता में की गई। संबोधित करते हुए वीरेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि जिले में मजदूर और गरीब की हालत दिन प्रतिदिन दयनीय होती चली जा रही है। कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए गांव-गांव सदस्यता अभियान चलाने की आवश्यकता है। कामरेड रामवृक्ष ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध आए दिन बढ़ रहा है। मजदूरों और किसानों के लिए बनाए गए कृषि कानून, श्रम कानून के जरिए कारपोरेट पूंजीपती उन्हें गुलाम बनाने का काम कर रहे हैं। कहा कि इसके खिलाफ आगामी 5 अप्रैल को दिल्ली में रैली आयोजित है। जिसे सफल बनाने की अपील की गई। बैठक में यह भी तय किया गया कि हुरमुजपुर गांव के मझौली में किसान सभा माले द्वारा किए गए जा रहे क्रमिक धरने के बाद उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन भी आंदोलन में शामिल होकर धरना प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर जिला सचिव विजय बहादुर सिंह, मारकंडे, योगेंद्र यादव, रामअवध, विनोद यादव, जहांगीर, अब्दुल कलाम, श्यामू राम, चित्रा देवी, रविंद्र राम आदि रहे।