जखनियां रेलवे स्टेशन को बी ग्रेड में रखने व मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस के ठहराव को डीआरएम को सौंपा गया पत्रक





जखनियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें जखनियां स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं, मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव व जखनियां स्टेशन को बी ग्रेड स्टेशनों की श्रेणी में शामिल कर सुविधाएं देने के लिए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने ज्ञापन भी सौंपा। प्रमोद वर्मा ने डीआरएम को बताया कि बीते कई वर्षों से मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस अप व डाउन समेत कई प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों के जखनियां में ठहराव के लिए विभिन्न संगठनों, क्षेत्र की जनता, पार्टी कार्यकर्ताओं आदि द्वारा संबंधित रेल अधिकारियों, एनईआर रेल महाप्रबंधक को पत्रक आदि भेजकर मांग की जा चुकी है। बताया कि जखनियां एक तालुका है और यहां कई शैक्षणिक संस्थाएं, सुप्रसिद्ध 500 वर्ष पुराना भुड़कुड़ा, हथियाराम मठ, महावीर चक्र विजेता शहीदों की जन्मस्थली है। बताया कि जखनियां कमाऊ स्टेशन है और यहां से महानगरों सहित विभिन्न स्थानों पर जाने-आने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा है। बताया कि यहां आवागमन के लिए रेल ही एकमात्र साधन है। मांग किया कि यहां पर मऊ-आनंद विहार अप व डाउन एक्सप्रेस का ठहराव जखनियां में सुनिश्चित किया जाए। ताकि क्षेत्रीय लोगों को लखनऊ, कानपुर, दिल्ली जाने में सुविधा मिल सके। साथ ही स्टेशन को बी ग्रेड में शामिल कर सुविधाएं बढ़ाई जाए। मांग कि कि स्टेशन पर पीपी शेल्टर, सर्कुलर एरिया का सुंदरीकरण, प्लेटफार्म पर पेयजल, पानी की टंकी की व्यवस्था आदि की जाए। जिस पर डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय ने उचित आश्वासन देते हुए जखनियां के लोगो को भरोसा दिलाया कि सर्कुलर एरिया बनाया जायेगा साथ ही अन्य मांगो को पूरा किया जायेगा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, संजीव त्रिपाठी, प्रशांत सिंह, ओमप्रकाश दुबे, अरुण सिंह, भरत यादव, धर्मेंद्र चौरसिया, राजदीपक सिंह, संतोष कश्यप, कैलाश यादव, संघर्ष समिति अध्यक्ष देव नारायण सिंह, मेंही जायसवाल, अशोक गुप्ता, पवन वर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नीलगाय से टकराई समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष की कार, बाल-बाल बचे लोग
बड़ौदा यूपी बैंक ने लगाया चौपाल, बैंक द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की दी गई जानकारी >>