वाह रे बिजली विभाग! कैटल क्रश के अंदर से ही गुजार दिया बिजली का तार, अब मारे डर के पशुओं के इलाज को नहीं आते हैं कर्मचारी





बहरियाबाद। स्थानीय पशु चिकित्सालय में पशुओं के इलाज के लिए बने कैटल क्रश के भवन के अंदर से ही मेन लाइन का बिजली का तार दौड़ा दिया है। जिससे पशुओं को कैटल क्रश के अंदर ले जाकर इलाज करना कर्मचारियों के लिए जान जोखिम में डालना है। यही कारण है कि पशुओं के इलाज में कर्मचारी आना कानी करते हैं। पशु चिकित्सालय के उत्तर दिशा के बाउंड्री वाल के ठीक बाहर ट्रांसफार्मर लगा है और पशु चिकित्सालय के गेट के बाहर बिजली का खम्भा है। विभाग ने ट्रांसफार्मर से खम्भे तक तार जोड़ने के लिए पशु चिकित्सालय के परिसर में बने कैटिल क्रश के छत के ऊपर से बिजली का तार न ले जाकर कैटिल क्रश के भवन के छत के नीचे से ही तार दौड़ा दिया है। इसकी शिकायत कई बार पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंद किशोर सिंह व फार्मासिस्ट संतोष कुमार ने बगल मे ही स्थित पावर हाउस पर जेई व लाइनमैन से की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने विभाग के उच्च अधिकारियों से जान-माल की सुरक्षा एवं पशुओं के समुचित इलाज के लिए कैटिल क्रश के छत के नीचे से जा रहे बिजली के तार को हटाने की मांग है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर मिली अज्ञात अधेड़ की लाश, मचा हड़कम्प
नीलगाय से टकराई समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष की कार, बाल-बाल बचे लोग >>