पहली बार गाजीपुर पहुंचे भाजपा चीफ जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री योगी के साथ की जनसभा, बताया विकास का अर्थ





गाजीपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को गाजीपुर पहुंचे। पुलिस लाइन में उनका हेलीकॉप्टर उतरने के बाद वहां से वो सड़क मार्ग से कुर्था स्थित पवहारी बाबा के दर्शन पूजन को पहुंचे। वहां दर्शन के बाद बूथ अध्यक्षों संग चाय पर चर्चा की। वहां से रवाना होकर वंशीबाजार स्थित नंद रेजीडेंसी में पहुंचे। जहां भूतपूर्व सैनिकों के साथ संवाद किया और उन्हें सम्मानित किया। वहां सीएम योगी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार देश के सैनिकों के सम्मान के प्रति पूरी तरह से कटिबद्ध है। भाजपा के लिए देश पहले है। कहा कि इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि 2014 में मोदी सरकार आने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहला काम ये किया था कि उन्होंने सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन की शुरूआत कर दी। कहा कि सैनिकों की ये मांग आजादी के बाद से ही हो रही थी। वहां पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने के बाद सीएम व अध्यक्ष आईटीआई मैदान स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचे और वहां विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से गाजीपुर में भी पूर्ण बहुमत से कमल खिलाने का आह्वान किया। वहां अध्यक्ष ने परमवीर चक्र विजेता वीर शहीद अब्दुल हमीद और महाराजा सुहेलदेव को भी याद किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार में उत्तर प्रदेश विकास की दिशा में तेज गति से छलांग लगाता हुआ आगे बढ़ रहा है। यूपी की अखिलेश सरकार के दौरान जब केंद्र विकास के लिए पैसा देता था तो नीचे कटोरे में छेद था, पैसा कहीं और निकल जाता था लेकिन उन पैसों से जमीन पर काम नहीं होता था। कहा कि प्रजातंत्र में अपने मतों का सही प्रयोग बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर गलत जगह बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है लेकिन सही जगह बटन दब जाए तो गुंडा राज ख़त्म हो जाता है, मेडिकल कॉलेज आता है, डिफेंस कॉरिडोर बनते हैं और विकास के हाइवे बनते हैं। आज वाराणसी-गाजीपुर हाईवे और विकास के तमाम नए आयाम इसलिए स्थापित हो रहे हैं क्योंकि आपने केंद्र और उत्तर प्रदेश के लिए सही बटन दबाया और यूपी में भी डबल इंजन वाली सरकार खड़ी कर दी। गाजीपुर का जितना विकास हमारी सरकार में हुआ है, उतना पहले कभी भी नहीं हुआ। कहा कि यूपी की जनता ने माफिया राज का तिरस्कार कर विकासवाद को आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की योगी सरकार ‘हीरा’ है। कहा कि हीरा के :एच’ का मतलब है हाइवे, ‘आई’ का मतलब है इन्फॉर्मेशन-वे, ‘आर’ का मतलब है रेलवे और ‘ए’ का मतलब है एयर-वे। कहा कि अब तो गाजीपुर में वाटर-वे भी शुरू हो चुका है और उसमें गंगा विलास क्रूज भी चल पड़ा है। यूपी में चारों ओर विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत केवल 8 सालों में ही दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बन चुका है। कहा कि आईएमएफ ने भी स्वीकार किया है कि भारत कुछ ही समय में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होगा। 8 साल पहले देश में लगभग 52 प्रतिशत मोबाइल बाहर से आते थे लेकिन आज 97 प्रतिशत मोबाइल देश में ही बन रहे हैं। साथ ही, इसका निर्यात भी हो रहा है। भारत स्टील मैन्युफेक्चरिंग में दूसरे स्थान पर है। साथ ही, भारत केमिकल, फार्मा और स्टील के सबसे बड़े एक्सपोर्टर्स में से एक हो चुका है। कहा कि अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों ने माना है कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के कारण भारत में अत्यंत गरीबी की दर 1 प्रतिशत से नीचे है। आज बिना किसी बिचौलिए के किसान सम्मान निधि के तहत हर चौथे महीने लगभग 11 करोड़ से अधिक किसानों को दो-दो हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 50 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश में लगभग 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया गया है, उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए हैं और अब तक लगभग 7 करोड़ से अधिक घरों में टैप वाटर कनेक्शन पहुंचाया जा चुका है। कहा कि डीबीटी योजना से अब तक लगभग 22 लाख करोड़ रुपये लाभार्थियों के एकाउंट में बिना किसी बिचौलिए के पहुंचाए जा चुके हैं। जबकि, एक समय ऐसा भी था जब कांग्रेस की सरकार में प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं यहाँ से एक रुपया भेजता हूँ तो लाभार्थियों तक केवल 15 पैसे ही पहुँच पाते हैं। न जाने कौन सा पंजा था जो बीच में 85 पैसे खा जाता था। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना काल में प्रधानमंत्री के कृतित्व की भी काफी सराहना की। कहा कि मैं जब केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री था, तब एक वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए मैं उत्तर प्रदेश आया था। उस समय अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे। उस प्रोग्राम के बारे में न तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कोई जानकारी थी और न ही राज्य की सपा सरकार को। अब बताइये, इतना बड़ा प्रदेश और मुख्यमंत्री को तक मालूम नहीं है। कहा कि उत्तर प्रदेश में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए लगभग 30 आधारभूत संरचनाओं का विकास हो रहा है। 23 मल्टीपर्पज हॉल बन रहे हैं। पीएम गतिशक्ति योजना के तहत यूपी में 9 एयरपोर्ट बन रहे हैं। एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहा है। प्रयागराज और गाजियाबाद में नए एयरपोर्ट टर्मिनल की बात हो रही है। कुशीनगर में नया एयरपोर्ट ऑपरेशनल हो गया है। सरयू नहर सिंचाई की योजना 1973 में बनी थी। हमारी सरकार के आने से पहले तक कभी भी कोई काम नहीं हुआ। जब हमारी डबल इंजन की सरकार आई और नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो ये योजना शुरू भी हुई और पूरी भी हुई। मेट्रो भी बन रहा है। आज रेलवे लाइन का दोहरीकरण हो रहा है। यूपी में हमारी सरकार में लगभग 35 नए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज भी बन रहा है। गोरखपुर में एम्स बन कर तैयार हो गया है। पीजीआई का उन्नयन किया गया है। बीएचयू मेडिकल कॉलेज में एम्स के बराबर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। डबल इंजन वाली सरकार में उत्तर प्रदेश में 13 एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बना है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे, गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-सराहनपुर एक्सप्रेस-वे, गाजीपुर-बलिया एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में गुंडाराज था। अपहरण, गुंडागर्दी, सरकार और गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जा आम बात थी। चारों ओर माफिया राज छाया हुआ था। लेकिन यूपी में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार के आते ही अपराधियों के हौसले पस्त हो गए। योगी सरकार में माफिया राज ख़त्म हुआ है और क़ानून का राज स्थापित हुआ है। गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी पर हमला बोलते हुए कहा कि गाजीपुर का जो सांसद है, उसका इस इलाके के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने सिर्फ एक ही काम पकड़ा है, अपने भैया को जेल से बाहर निकालने का। इन लोगों ने इस इलाके को दोनों हाथ से लूटा है, गरीबों को दबाया है। ये लोग माफिया राज के प्रतीक थे। इनके जेल जाने से उत्तर प्रदेश में शांति आई है। गाजीपुर में शांति और विकास की धारा प्रवाहित करनी है तो गाजीपुर में भी कमल खिलाना होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछली सरकार ने वन रैंक वन पेंशन योजना में मात्र 500 करोड़ का फंड रखा था जबकि मोदी सरकार ने 35 हजार करोड़ का फंड रखा। उन्होंने कहा कि सरकार ने सेना को अत्याधुनिक हथियारों और उन्नत सिस्टम से लैस करने की दिशा में बहुत तेजी से काम किया है। अटल टनल हो या बॉर्डर पर रोड का काम या फिर सैनिकों की सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट हो, सब हम बना रहे हैं। कहा कि यूपी में डिफेंस कॉरिडोर तैयार हो रहा है। इसके पश्चात जिला कार्यालय में संगठनात्मक बैठक भी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ने ली। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केन्द्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव, नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पूर्व मंत्री संगीता बलवन्त, पूर्व विधायक अलका राय, सुनीता सिंह, प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल, प्रदेश महामंत्री व काशी क्षेत्र प्रभारी सुब्रत पाठक, जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, एडीजी जोन रामकुमार, आईजी के. सत्यनारायणा, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किसी और ने नहीं बल्कि सगे नाबालिग बेटे ने ही की थी मां की सिर कूंचकर हत्या, डांटने-फटकारने से था नाराज
सड़क दुर्घटना में मृत युवक की श्रद्धांजलि सभा में लोगों को दिलाई गई यातायात सुरक्षा की शपथ >>