सड़क दुर्घटना में मृत युवक की श्रद्धांजलि सभा में लोगों को दिलाई गई यातायात सुरक्षा की शपथ





खानपुर। क्षेत्र के ईशोपुर में बीते दिनों सड़क हादसे में मृत युवक आलोक यादव की श्रद्धांजलि सभा में लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ ग्रहण कराया गया। जिपं सदस्य कमलेश यादव ने लोगों को सड़क सुरक्षा जागरूकता की शपथ दिलाई। उन्हें यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उनको सुरक्षात्मक नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का संकल्प भी दिलाया, ताकि सड़कों पर बढ़ रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान सड़क के नियमों, चार पहिया में सीट बेल्ट लगाने तथा बाइक पर हेलमेट लगाने की अपील की गई। कहा कि नशे की हालत में कतई गाड़ी न चलाएं और वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात न करें। इसके अलावा सभी को संकल्प दिलाकर अपील किया कि अगर सड़क पर कोई घायल मिले तो उसे तत्काल मदद पहुंचाने के लिए अस्पताल पहुंचाएं। रामजीत यादव ने कहा कि सड़क दुर्घटना में नव युवक आलोक यादव को खोने के बाद अन्य लोगों को सड़क पर सुरक्षित चलने का संकल्प दिलाना मृतक के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, सदर विधायक जयकिशन साहू, जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, सैदपुर ब्लाक प्रमुख हीरा यादव, सपा नेता देवराज ठाकुर, रामजन्म यादव, मुन्नीलाल पांडेय, प्रेमशंकर मिश्रा, शिवबचन बैरागी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पहली बार गाजीपुर पहुंचे भाजपा चीफ जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री योगी के साथ की जनसभा, बताया विकास का अर्थ
सांसद अफजाल ने भाजपा चीफ व मुख्यमंत्री योगी पर साधा निशाना, कहा - ‘अबकी बार और बुरी तरह हराउंगा’ >>