किसी और ने नहीं बल्कि सगे नाबालिग बेटे ने ही की थी मां की सिर कूंचकर हत्या, डांटने-फटकारने से था नाराज





गाजीपुर। नगर के फुल्लनपुर कॉलोनी में गुरूवार को घर में अकेली महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही सगे नाबालिग बेटे ने सिर्फ इसलिए कर दी थी क्योंकि वो मां द्वारा बार-बार डांटने से नाराज था। हत्या के बाद वो खुद बाहर गया और कुछ देर बाद वापिस आकर शोर मचाने लगा कि किसी ने उसकी मां को मार दिया है। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया और फिर उससे सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने सब कुछ कुबूल लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। मूलतः बिरनो के डांडी कलां निवासिनी सरिता सिंह 40 पत्नी सुरेंद्र सिंह ने 5 साल पूर्व फुल्लनपुर में जमीन खरीदकर यहीं परिवार संग रहती थीं। उसके पति सेना में थे और दो माह पूर्व ही रिटायर होकर घर आए थे। इस बीच गुरूवार की दोपहर सरिता घर में अकेली थी। उसी समय उसके सिर को कूंचकर नृशंसता से हत्या कर दी गई थी। कुछ देर बार नाबालिग बेटा घर आया और बाहर आकर शोर मचाने लगा कि किसी ने उसके मां की हत्या कर दी है। पुलिस ने छानबीन की। इस बीच पुलिस को जांच में संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर महिला के नाबालिग बेटे आदित्य सिंह को पकड़ लिया और थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की। पता चला कि उसने ही अपने मां की हत्या की है। बताया कि उसकी मां रोज-रोज उसे डांटती फटकारती थीं और पढ़ाई करने के लिए दबाव बनाती थी। घटना में संलिप्त पुत्र के बाबत जैसे ही लोगों को जानकारी हुई, हर कोई अचंभित रह गया कि एक नाबालिग बेटे ने ही अपनी मां को नृशंसतापूर्ण तरीके से मार दिया है। हत्यारोपी आदित्य ने बताया कि वो मां की फटकार से गुस्से में था और गुरूवार को भी उन्होंने डांट दिया। जिसके बाद वो खुद को रोक नहीं सका और वहीं पड़े सिल के बट्टे से मां के सिर पर 4 बार प्रहार कर दिया। जिसमें मां की मौत हो गई। उसने बताया कि वो मां को मारना नहीं चाहता था लेकिन गुस्से में ज्यादा तेज से किए गए वार के चलते मां की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर का बट्टा बरामद कर नाबालिग को थाने ले गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीबीएसई के सचिव समेत प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने वेद इंटरनेशनल स्कूल के पंकज श्रीवास्तव को किया सम्मानित, प्रधानाचार्य को फोन कर किया आने का वादा
पहली बार गाजीपुर पहुंचे भाजपा चीफ जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री योगी के साथ की जनसभा, बताया विकास का अर्थ >>