सीबीएसई के सचिव समेत प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने वेद इंटरनेशनल स्कूल के पंकज श्रीवास्तव को किया सम्मानित, प्रधानाचार्य को फोन कर किया आने का वादा
सैदपुर। आगरा के होटल ताज में सीबीएसई के सीबीएसई मैनेजर एसोसिएशन द्वारा तृतीय एनुअल कन्वेंशन का आयोजन किया गया। जहां पर पूरे प्रदेश से करीब 600 स्कूल व गाजीपुर से 29 स्कूलों के प्रबंधक पहुंचे थे। इसके अलावा एसोसिएशन के गाजीपुर के कोर कमेटी सदस्य व वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव और कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक मनोज सिंह पहुंचे थे। जहां सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी व दूसरे दिन पहुंचे कुमार विश्वास ने सम्मानित किया। इस दौरान पंकज श्रीवास्तव से कुमार विश्वास ने काफी समय तक न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से बातचीत की, बल्कि वेद इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव को फोन करके बात की और वेद इंटरनेशनल स्कूल में आने का वादा भी किया। वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी के 600 स्कूलों समेत झारखंड, दिल्ली, उत्तराखंड व बिहार से भी कई स्कूल आए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी व केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के पहले दिन मैनेजर्स एसोसिएशन के सदस्यों व कोर कमेटी सदस्यों को सम्मानित किया गया। पंकज श्रीवास्तव व मनोज सिंह को बतौर प्रबंधक व कोर कमेटी सदस्य दोनों के लिए सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने सम्मानित किया। वहीं वाइस प्रेसिडेंट व शाह फैज के प्रबंधक नदीम अदहमी के न पहुंचने पर उनका सम्मान उनके पुत्र डॉ. समीर अदहमी ने ग्रहण किया। आरोहण कार्यक्रम में पहले दिन पंकज श्रीवास्तव समेत सभी प्रबंधकों को सम्मानित किया गया। दूसरे दिन शिक्षा पर चर्चा कार्यक्रम किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रख्यात कवि कुमार विश्वास रहे। इस दौरान कार्यक्रम में देश की नई शिक्षा नीति पर चर्चा हुई। इसके अलावा अपने स्कूल को और अच्छा व बेहतर कैसे बना सकते हैं, इस कुमार विश्वास व सीबीएसई सचिव के साथ प्रबंधकों की चर्चा हुई। अतिथियों ने प्रबंधकों को काफी सुझाव भी दिए। कहा कि इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि जब प्रबंधक सीखेंगे तभी बाकी लोग सीखेंगे। शिक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पंकज श्रीवास्तव से कुमार विश्वास ने काफी देर तक व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। कार्यक्रम में आगरा से शुरू हुई चर्चा गाजीपुर पर आकर खत्म हुई। कुमार विश्वास ने भी गाजीपुर में काफी रूचि दिखाई। इसके बाद वेद इंटरनेशनल स्कूल के एमडी पंकज श्रीवास्तव द्वारा स्कूल के बारे में बताया गया। जिस पर रूचि लेते हुए कुमार विश्वास ने वहीं से स्कूल की प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव को फोन करके स्कूल के बारे में जानकारी ली और कहा कि वो स्कूल में जरूर आएंगे। यहां से जाने के बाद कुमार विश्वास ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से भी पंकज श्रीवास्तव समेत सम्मान किए जाने की फोटो को शेयर करके गाजीपुर में अपनी रूचि को पुख्ता किया। कुमार विश्वास के जेहन में गाजीपुर जनपद व वेद इंटरनेशनल स्कूल के होने की बात का पता चलने के बाद स्थानीय लोग भी काफी प्रफुल्लित हैं और वो उनके गाजीपुर आगमन का इंतजार कर रहे हैं। इस मौके पर मॉडरेटर पुष्प रंजन अग्रवाल आदि रहे।