सिधौना पहुंची स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा का हुआ स्वागत, वाराणसी में किया प्रवेश





खानपुर। ग़ाज़ीपुर से चलकर 11 दिवसीय स्वामी विवेकानंद सन्देश यात्रा 6ठें दिन सैदपुर से होते हुए सिधौना बाजार पंहुची। रथ पर रखी स्वामी विवेकानंद की आमदकद प्रतिमा लखनऊ से चलकर गाजीपुर से होते हुए सैदपुर व सिधौना पहुंची। यहां से वो वाराणसी की सीमा में प्रवेश कर गयी। मंगलवार की शाम सिधौना बाजार में क्षेत्रीय लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा को आगे रवाना किया। कन्याकुमारी स्थित स्वामी विवेकानंद केंद्र के 50 साल पूर्ण होने पर स्वामी विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के उत्तर प्रदेश प्रांत शाखा और संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से 12 से 23 जनवरी तक स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा निकाली जा रही है। स्वामी विवेकानंद को माला अर्पित करते हुए कवि प्रेमशंकर मिश्रा ने कहा कि स्वामी जी के विचार कल भी प्रासंगिक थे और आज भी प्रासंगिक हैं। जब इस देश में जातिवाद और सांप्रदायिकता चरम सीमा पर है ऐसे दौर में स्वामी विवेकानंद के रास्ते पर चलकर ही देश में सुख शांति स्थापित की जा सकती है। वह भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का विश्वघोष करने वाले युवाओं के प्रेरणास्त्रोत रहे है। इस मौके पर रामप्रकाश पांडेय, संतोष विश्वकर्मा, रामप्रताप यादव, शिवम गुप्ता, दीपक मिश्रा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे बैंककर्मी के गले के आरपार हो गया ट्रैक्टर में लगा बांस, मौत के बाद मचा कोहराम
सैदपुर : दो असलहे संग दो अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार >>