शिक्षकों के महासंघ के जिलाध्यक्ष बने बालेन्द्र त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष ने पुरानी पेंशन की मांग को दी धार





गाजीपुर। नगर के जिला पंचायत सभागार में आयोजित शिक्षकों के अधिवेशन और चुनाव में जिलाध्यक्ष की कमान बालेन्द्र त्रिपाठी के हाथों सर्वसम्मति से देने पर मुहर लग गई। वहीं जिलामंत्री की जिम्मेदारी राम प्रकाश गुप्ता को सौंपी गई। इस अवसर पर आए प्रांतीय अध्यक्ष रामलाल यादव ने कर्मचारियों में जोश भरते हुए कहा कि वर्तमान सरकार कर्मचारी व शिक्षक विरोधी हो गई है। समस्याओं का समाधान करना तो दूर, उस पर विचार करने तथा वार्ता करने तक की फुर्सत नहीं है। ऐसी विपरीत परिस्थितियों में जब तक संगठन ब्लाक, तहसील, जिला तथा प्रान्त स्तर पर मजबूत नहीं होगा, तब तक निर्णायक संघर्ष संभव नहीं है। कहा कि आज का यह अधिवेशन और चुनाव मील का पत्थर सिद्ध होगा। जनप्रतिनिधि यदि एक माह के लिए भी विधायक, सांसद बन जाते हैं, तो जीवन भर पेंशन के अधिकारी बने रहते हैं। अगर दो पद पर चुनाव जीतते हैं, तो दोनों पदों का अलग-अलग पेंशन प्राप्त करते हैं। साथ ही पचासों तरह की अतिरिक्त सुविधाएँ प्राप्त करते हैं और कर्मचारी शिक्षक 40 वर्षों तक सेवा करने के बाद आज पेंशन से महफूज है। अपील करते हुए कहा कि चट्टानी एकता कायम करिये और प्रतिज्ञा करिए कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे। इस मौके पर यूपी सिंह, पद्मनाथ त्रिवेदी, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, गौरव सिंह, विनोद पाण्डेय, जनार्दन यादव, रंगनाथ सिंह यादव, गोपाल राय, गोरख यादव, राजेश यादव, ओम प्रकाश, नगीना यादव, प्रदीप कुमार, संतोष यादव, हरेराम यादव, राजनाथ, प्रतीक आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर के अभय नंदन ने संगीत गायन में किया टॉप, राज्यपाल के हाथों मिलेगा स्वर्ण पदक
कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे बैंककर्मी के गले के आरपार हो गया ट्रैक्टर में लगा बांस, मौत के बाद मचा कोहराम >>