भारतीय विमान पत्तन द्वारा बनाए गए 47 लाख के सरकारी स्कूल का जम्मू कश्मीर से मनोज सिन्हा ने किया लोकार्पण





गाजीपुर। जमानियां के असैचंदपुर गांव स्थित अंबेडकर प्राथमिक विद्यालय का लोकार्पण जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वर्चुअली किया। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के सामाजिक दायित्व योजना के तहत प्राथमिक विद्यालयों के आधुनिकीकरण एवं बुनियादी सुविधाएं देने के क्रम में 47 लाख रूपए की लागत से उक्त स्कूल को बनाया गया। जिसके बाद स्कूल का जम्मू कश्मीर के राजभवन से ही वर्चुअली बटन दबाकर एलजी ने स्कूल का लोकार्पण किया। इसके पश्चात उन्होंने लाइव वीडियो के माध्यम से लोगों को संबोधित भी किया। उन्हें सुनने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे थे। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री संगीता बलवंत, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, रामनरेश कुशवाहा, रामराज बनवासी, अभिनव सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णबिहारी राय, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, विजयशंकर राय, एलबीएसआई के निदेशक अर्यमा सान्याल आदि रहे। संचालन संजीव कुमार गुप्ता ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भुड़कुड़ा सिद्धपीठ के सिद्ध पीठाधीश्वर का शिष्यों ने मनाया 48वां जन्मदिन
आगरा में गाजीपुर के पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के सभी स्कूलों को मिला स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड, सीबीएसई के सचिव ने दिया सम्मान >>