20 घुड़सवारों के बीच हुई घुड़सवारी की प्रतियोगिता, वीरबहादुर के घुड़सवार साधु ने मारी बाजी
जखनियां। क्षेत्र के श्री महंथ रामबरन दास इंटर कॉलेज भुडकुडा के प्रांगण में भीखा साहब चेतक प्रतियोगिता का आयोजन 20 घुडसवारों के बीच किया गया। क्षेत्र के अलावा अन्य प्रांतों के घुडसवारों के बीच रोमांचक मुकाबला रहा। जिसमें प्रथम स्थान बकुची मऊ के वीर बहादुर यादव के घुड़सवार साधु यादव ने प्रथम स्थान पाकर एलईडी टीवी पुरस्कार मिला। दूसरे स्थान पर चितबड़ागांव के आशीष सिंह लेखपाल का घोड़ा सवार अंकित को कूलर तथा तीसरे स्थान पर दया राम पाल के घुडसवार चमेली को साइकिल पुरस्कार वितरित मुख्य अतिथि सदरी बाबा गैस एजेंसी के संचालक सर्वानंद गिरी ने दिया। पुरस्कार पाकर विजेताओं के चेहरे खिल गए। जिसे संबोधित करते हुए सर्वानंद गिरि ने कहा कि चेतक प्रतियोगिता में तमाम प्रकार के रहस्य होते हैं। जिसे जानना जरूरी है बताया कि पूर्व में इन्हीं अस्तबल घोड़ों की संख्या को आधार मानकर राजाओं की शक्ति का आंकलन भी किया जाता था। आज के समय में मोटर गाड़ी के अलावा मोटर्स के क्षेत्रों मे भी अस्तबल जैसे हार्स पावर के रूप में आंका जाता है। जिनकी जितने हॉर्स पावर शक्ति अधिक होती है, उन्हें उतना ही शक्तिशाली माना जाता है। जो हजारों वर्ष पुरानी परंपरा चली आ रही है। ऐसे आयोजकों से क्षेत्र का गौरव बढ़ जाता है। प्रतियोगिता के निर्णायक सुधीर सिंह गहमरी रहे। मौके पर तहसीलदार रामजी, कोतवाल राजू दिवाकर, मनोज गिरी, अभय सिंह जौहरपुर, हरिश्चंद्र यादव, सुभग्गा यादव, मदन कुमार, हवलदार यादव, अरविंद यादव, पौहारी रमेश यादव आदि रहे। संचालन कैलाश व संतोष ने किया। कार्यक्रम के आयोजक चंद्रदेव यादव, राजेश यादव व आनंद सिंह ने आगंतुकों का अंगवस्त्रम से आभार व्यक्त किया।