सार्वजनिक भीटा की जमीन पर बने अवैध मकान पर चला बुलडोजर, पट्टीदारों ने ही किया था मुकदमा





जखनियां। क्षेत्र के मंझनपुर कलां गांव में सार्वजनिक भीटा की जमीन पर गांव के ही रघुनाथ यति पुत्र चंद्रशेखर यति द्वारा अवैध कब्जा कर उस पर कई सालों पूर्व पक्का मकान बनवा लिया गया है। जिसे न्यायालय के आदेश पर जमींदोज करा दिया गया। अवैध कब्जा हटवाने के लिए उच्च न्यायालय के आदेश पर नायब तहसीलदार पंकज कुमार भारी पुलिस टीम वबुलडोजर लेकर पहुंचे और मकान ढहवा दिया। बता दें कि रघुनाथ यति ने भीटा की जमीन पर कब्जा किया था। जिसके बाद उनके पट्टीदार सभानारायण यति ने इसके लिए मुकदमा किया था। जिस पर उच्च न्यायालय ने फैसला दिया। तहसील प्रशासन द्वारा भी 2021 में इसी जमीन पर बेदखली का आदेश दिया गया था। लेकिन स्वतः खाली नहीं करने पर नायब तहसीलदार द्वारा बुलडोजर से अवैध मकान को जमींदोज करा दिया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक रामपत राम, लेखपाल बलवंत सिंह, सुखवीर सिंह, उपनिरीक्षक बलवंत यादव, कांस्टेबल रवि राय, सुदीप पटेल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 13 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी टीम ने बनाए 139 रन, मैच हारकर भी जीता लोगों का दिल, हारने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच
error >>