पूरे विश्व में बढ़ रही एलआईसी की महत्ता, बीमाधारकों को मिलती है कई सुविधाएं - एसपी भाष्कर





जखनियां। एलआईसी का महत्व अब सरकार समझ रही है। अब एलआईसी में चेयरमैन की जगह चेयर पर्सन को नियुक्त कर उसे पूरी जिम्मेदारी देकर सरकार ने अपना भरोसा जताया है। उक्त बातें भारतीय जीवन बीमा निगम वाराणसी मंडल के वरिष्ठ विक्रय प्रबंधक एसपी भाष्कर ने शाखा में आयोजित सीएलआईए व अभिकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। कहा कि यह कंपनी वित्तीय संस्थाओं में एक लिस्टेड वित्तीय संस्था बन गई है, जो प्राइवेट नहीं है। इस संस्था को विश्व में कोई खरीद नहीं सकता। यह संस्था अधिक मजबूती के रूप में बीमाधारक़ों व निवेशकों के हित में काम कर अपनी पहचान पूरे देश में ही नहीं, बल्कि विश्व में अपनी पहचान बनाई है। बीमाधारकों द्वारा किए गए निवेश का पूरा ख्याल रखने के साथ ही गारंटीयुक्त पालिसी व यूलिप जैसी योजनाएं जारी कर दी गई हैं। आने वाले समय में इन्हीं योजनाओं की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएगी। बीमा क्षेत्र में सफलता पाने का मंत्र देते हुए कहा कि सफलता बिना लक्ष्य निर्धारित किए नहीं मिल सकती। सफलता के साथ उच्च शिखर पर पहुंचने के लिए समय सीमा निर्धारित करनी होगी। इसी के साथ बड़े लक्ष्य को पाने के लिए टुकड़ों में बांटकर आसानी से सफलता हासिल की जा सकती है। इस मौके पर शाखा प्रबंधक शैलेंद्र बहादुर सिंह, सैटेलाइट शाखा के शाखा प्रबंधक अनुराग अंजम सिंह, प्रबंधक मनोज कुमार, हरिनाथ यादव, अशोक यादव, सतीश चंद्र जायसवाल, आनंद कुमार, कन्हैया यादव, नंदलाल चौहान, सत्येंद्र मौर्या, रामप्रताप पांडे, वकील यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दो जनपदों की सीमा पर शुरू हुई बहुप्रतीक्षित पुलिस चौकी, एसपी ने काटा फीता
पूरी रात ठंडे पानी में तड़पता रहा कुएं में गिरा गोवंश, फायर ब्रिगेड टीम की सक्रियता से बची जान >>