केक काटकर नहीं, बल्कि लोगों में पौधे बांटकर इस पर्यावरणप्रेमी ने मनाया अपना जन्मदिन, लोगों से की अपील



जखनियां। क्षेत्र के मुड़ियारी निवासी पर्यावरणप्रेमी अरविंद यादव ने अपना जन्मदिन केक काटकर नहीं बल्कि अपने शुभचिंतकों को पौधे भेंट कर मनाया। उन्होंने विभिन्न प्रजाति के पौधों को उपहार स्वरूप भेंट किया। इस अनूठे जन्मदिन आयोजन पर अपील करते हुए सभी से कहा कि वो भी केक काटने की जगह पेड़ पौधे लगाएं। साथ ही उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लें। कहा कि जब तक पेड़ तीन साल के न हो जाएं, उनकी देखरेख न छोड़ें। बता दें श्री यादव रुरल डेवलपमेंट एवं रिसर्चर फाउंडेशन संस्था से जुड़कर बीते कई सालों से लोगों के जन्मदिन, मांगलिक कार्यक्रम, श्राद्ध आदि जैसे कार्यक्रमों में पौधे भेंटकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को प्रेरित करते हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज