बेलहरी में शुरू हुई सात दिवसीय भागवत कथा, पहले दिन पूरे गांव में निकाली गई कलश यात्रा
खानपुर। क्षेत्र के बेलहरी में सप्तदिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कलशयात्रा के साथ किया गया। इस दौरान गांव के हनुमान मंदिर पर कथा समारोह के पहले दिन व्यास धनंजयाचार्य ने विधि विधान से व्यासपीठ का पूजन किया। इसके बाद गांव के श्रद्धालु पुरूष, महिलाएं व युवतियों ने सिर पर कलश रखा और गंगाजल लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया। यात्रा में सभी प्रभु का गुणगान व भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद् भागवत के अनुसरण से भक्त का कल्याण होता है और जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है। श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का अवसर बडे़ ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। इस मौके पर अतुल सिंह, रामजी मिश्रा, गौरव सिंह, मनीष मिश्रा, शिवम मिश्रा आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज