यूपीएससी के सेकेंड टॉपर बने देवकली के अभिषेक, देश भर में दूसरा स्थान मिलने पर अपने लाल पर गर्व से इतराया पूरा उत्तर प्रदेश





देवकली। क्षेत्र के रसूलपुर पचरासी निवासी अभिषेक यादव ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आईईएस की परीक्षा में सिविल इंजीनियरिंग में पूरे देश में दूसरा रैंक हासिल कर देवकली ब्लॉक व गाजीपुर समेत पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। अभिषेक यादव के पिता लालधर सिंह यादव केन्द्रीय विद्यालय उड़ीसा में बतौर प्रधानाचार्य तैनात हैं। अभिषेक ने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की पढ़ाई वाराणसी के नवोदय विद्यालय से करने के बाद बीटेक व एमटेक की पढ़ाई आईआईटी बीएचयू से पूरी की। इसके बाद वो डीआरडीओ दिल्ली में बतौर सिविल इंजीनियर तैनात रहे। शुरु से ही मेधावी रहे अभिषेक ने अपना अभियान जारी रखा और आखिरकार यूपीएससी द्वारा 23 दिसंबर को घोषित की गई आईईएस की परीक्षा में सिविल इंजीनियरिंग में देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया। इस बड़ी सफलता पर सगरा पीजी कालेज के प्रबंधक कैलाश यादव, रत्ना यादव, अमित यादव, प्रोफेसर डॉ. राजकुमार यादव, डॉ. पिन्टू यादव, रामरुप यादव, राजेश यादव आदि बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 25 दिसंबर को होगा विशाल सत्संग समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन
बेलहरी में शुरू हुई सात दिवसीय भागवत कथा, पहले दिन पूरे गांव में निकाली गई कलश यात्रा >>