सिधौना बाजार में हुआ यूनियन बैंक की आधुनिक शाखा का उद्घाटन, अंचल प्रमुख व क्रिकेटर के पिता ने काटा फीता





ख़ानपुर। क्षेत्र के सिधौना बाजार स्थित यूनियन बैंक शाखा के भवन का आधुनिकीकरण का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि वाराणसी अंचल प्रमुख गिरीश चंद्र जोशी और क्रिकेटर सूर्यकुमार के दादा विक्रमा यादव ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात बैंक परिसर का अवलोकन किया। गाजीपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मेंद्र राजौतिया ने कहा कि यूनियन बैंक एक टेक्नो सेवी बैंक है। हमारा बैंक आधुनिक बैंकिंग के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अग्रणी बैंक है। कहा कि यूनियन सुविधा और व्योम एप उपभोक्ताओं के सभी समस्याओं का हल कर रहे हैं तो बैंक की सभी शाखाएं एवं एटीएम उपभोक्ताओं की नकदी आदि से सेवा कर रहे हैं। कहा कि जिले में हमारी 98 शाखाएं नियमित बैंकिंग सेवाओं के अतिरिक्त, नकदी प्रबंधन सेवाएं, बीमा, म्यूचुअल फंड और डीमैट जैसी सेवाएं भी लोगों को अनवरत दे रही हैं। कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य कृषकों, ग्रामीण कारीगरों, भूमिहीन मजदूरों, गरीब, कमजोर, पिछड़े वर्ग के ग्रामीण किसान, व्यापारी, व्यवसायी, पशुपालक, दुग्ध व्यवसायी और कम आय वाले लोगों का आर्थिक उत्थान करना है। इसके पश्चात शाखा प्रबंधक रविकांत ने अतिथियों का अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान रोकड़िया संतोष सिंह चुलबुल, विशेष सहायक रविशंकर राय, पूर्व एमएलसी विजय यादव, आशीष यादव, अरिजीत कुमार, प्रभुनाथ गुप्ता, प्रभात यादव, राजकपूर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एंबुलेंस में कराया गया गर्भवती का सुरक्षित प्रसव
रेल पटरियों के पास मौजूद स्कूलों में पहुंचे अधिकारी, नुक्कड़ नाटक के जरिए बच्चों को किया गया जागरूक >>