हर माह की 15 तारीख को सभी स्वास्थ्य इकाईयों में मनेगा निःक्षय दिवस, बैठक में दिया गया निर्देश





सैदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए टीबी रोग उन्मूलन अभियान 2025 के तहत अब प्रत्येक माह के 15 तारीख को निःक्षय दिवस समस्त स्वास्थ्य ईकाइयों पर मनाया गया जाएगा। इसे लेकर सैदपुर सीएचसी पर सीएचओ व आशा कार्यकर्ताओं की बैठक टीबी यूनिट के कर्मचारियों के साथ हुई। टीबी विभाग के अधिकारी डॉ वीके राय ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा है कि आगामी 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बना दिया जाए, जिसके लिए लगातार अभियान चल रहा है। शासन के निर्देश पर अब प्रत्येक सीएचसी, पीएचसी, वेलनेस सेंटर समेत सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर प्रत्येक माह के 15 तारीख को निःक्षय दिवस मनाया जाएगा। जानकारी दिया कि इस दिन आशा कार्यकर्ता, सीएचओ अपने क्षेत्र के टीबी ग्रसित मरीजों को ढूंढकर उनके स्वास्थ्य सुधार के साथ ही मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देंगी। जिन मरीजों का खाता नंबर अपडेट नहीं होगा, उनका अपडेट करेंगी ताकि उनके खाते में पोषण योजना की 500 रुपये प्रति माह धनराशि भेजी जा सके। डॉ. राय ने स्पष्ट किया कि निःक्षय दिवस पर ओपीडी में आने वाले कुल मरीजों में 10 प्रतिशत मरीजों का टीबी जांच भी की जाएगी। इस मौके पर एसटीएलएस महताब खां, एसटीएस अनिल कुमार, लैब टेक्नीशियन रजनीश पांडेय आदि थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महिला हॉकी प्रतियोगिता में करमपुर की बल्ले-बल्ले, कप जीतने के साथ विश्वविद्यालय की टीम में चयनित हुईं टीम की 8 खिलाड़ी
3 अवैध तमंचों संग 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार, गए जेल >>