रफ्तार का कहर : आगे निकलने के चक्कर में स्कॉर्पियो ने प्रधानाध्यापक को रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम





सैदपुर। थानाक्षेत्र के महुलियां से होकर गुजरी गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर मंगलवार की शाम तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार प्रधानाध्यापक को रौंद दिया। जिसमें उनकी मौत हो गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद चालक व उसमें सवार लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। वाराणसी के चौबेपुर स्थित उगापुर पंडापुर गांव निवासी रामविलास यादव 45 चोलापुर के बबियांव गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। वो बाइक से देवकली की तरफ मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे। इस बीच महुलियां के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने आगे जाने के चक्कर में बाइक को रौंद दिया। जिसमें शिक्षक के सिर में गंभीर चोट आई और वो वहीं गिर पड़े। घटना के बाद चालक व सवारियां मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने उनके मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी और उन्हें लेकर सैदपुर सीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाईयों में सबसे बड़े थे। उनकी मौत का पता चलने पर भाईयों समेत पत्नी निशा का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी समेत दो संतान छोड़ गए हैं। कोतवाल शिवप्रताप वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर स्कार्पियो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां पहुंची जीएसटी टीम, धड़ाधड़ शटर बंद कर गायब हुए दुकानदार
बेटी संग प्रेमी को देखा तो कर दी हत्या, 16 घंटों के अंदर हुआ अजय हत्याकांड का खुलासा, 2 हत्यारोपी गिरफ्तार >>