गरमा रहा है पूर्व फौजी को थाने में पीटने का मामला, व्यथा सुनाकर कैमरे पर फफक पड़ा पीड़ित, एसपी ने उठाया ये कदम





खानपुर। थाने के अंदर सेवानिवृत्त फौजी को थानाध्यक्ष व सिपाही द्वारा पीटने का मामला गरमाता जा रहा है। पीड़ित सेवानिवृत्त फौजी बृजेश सिंह सोमवार को पूर्व सैनिक संगठन समेत अन्य कई संगठन के प्रतिनिधियों संग पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से मिले और अपनी व्यथा सुनाई। उन्होंने कहा कि खानपुर एसओ ने उनके सम्मान को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। कहा कि उन्होंने जीवन भर देश की सीमा पर रहकर पूरे सम्मान से देश की रक्षा की और वापिस घर आने पर सम्मानपूर्वक जिंदगी जीने की उम्र में खानपुर थानाध्यक्ष और मेरे बेटे की उम्र के सिपाहियों ने थाने में सभी के सामने मुझे पैरों से मारा पीटा। कहा कि पूरी घटना खानपुर थाने में लगे हुए सरकारी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और उसका फुटेज जब चाहे तब देखा जा सकता है। एसपी ने पूरी बात सुनकर तत्काल वार्ता की। इसके पश्चात जांच को एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी को सौंपा। कहा कि अगर किसी तरह की घटना हुई है तो जांच के बाद पूरा मामला सामने आ जाएगा। इधर अपनी बात मीडियाकर्मियों को सुनाते हुए पूर्व फौजी कैमरे के सामने ही रो पड़े। जिसके बाद उन्हें शांत कराया गया। ये देखकर वहां मौजूद लोग भी खानपुर थानाध्यक्ष को कोसने लगे। बहरहाल, मामले में पुलिस अधीक्षक क्या कार्यवाही करते हैं और एसपी सिटी की जांच में क्या मामला सामने आता है, ये आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। इस मौके पर उनके साथ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह, छात्रसभा के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, प्रदेश महासचिव नरेंद्र सिंह फौजी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सघन चेकिंग अभियान में बिजली चोरी कर रहे 12 पर मुकदमा, साढ़े 5 लाख की वसूली कर 77 के कटे कनेक्शन
नहर किनारे मिली अज्ञात युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश, मचा हड़कंप >>