नहर किनारे मिली अज्ञात युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश, मचा हड़कंप





जमानियां। थानाक्षेत्र के हेतिमपुर बघरी स्थित नहर के पास एक अज्ञात युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। युवक की उम्र करीब 30 वर्ष की है और उसके शरीर पर पीला शर्ट व पैंट है। सुबह ग्रामीण जब नहर के पास शौच को पहुंचे तो वहां माथे के बाएं हिस्से में कटी हुई युवक की लाश फेंकी गई थी। जिसके बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद शिनाख्त के लिए पुलिस शोसल मीडिया का सहारा ले रही है। जिस तरह से मृतक का माथा कटा है, उससे लग रहा है कि किसी धारदार हथियार से युवक के माथे पर वार करके उसकी हत्या की गई है और शव को यहां फेंक दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गरमा रहा है पूर्व फौजी को थाने में पीटने का मामला, व्यथा सुनाकर कैमरे पर फफक पड़ा पीड़ित, एसपी ने उठाया ये कदम
हर माह की 15 तारीख को स्वास्थ्य इकाईयों पर मनेगा निक्षय दिवस, टीबी मुक्त भारत की दिशा में सशक्त कदम >>