सघन चेकिंग अभियान में बिजली चोरी कर रहे 12 पर मुकदमा, साढ़े 5 लाख की वसूली कर 77 के कटे कनेक्शन





सैदपुर। विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के सैदपुर सब डिवीजन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिशासी अभियंता आशीष चौहान व उपखण्ड अधिकारी रामसुधार के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र के सैकड़ों विद्युत कनेक्शनों की जांच की गई। जिसमें दर्जनों बड़े बकाएदारों से करीब साढ़े 5 लाख रूपए के बड़े बकायों की वसूली की गई। इस दौरान बकाया न जमा कर पाने वाले 77 बड़े बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए। वहीं चेकिंग के दौरान चोरी करते हुए पकड़े जाने पर 12 के खिलाफ एफआईआर कराया गया। एसडीओ ने बताया कि सैकड़ों कनेक्शनों की जांच की गई। जिसमें बिजली चोरी कर रहे 12 के खिलाफ एफआईआर हुआ। कहा कि लगातार अभियान चलाया जाएगा। सभी बकाएदार अपना बिल जमा करा दें और जिनके पास कनेक्शन न हो, वो कनेक्शन ले लें। पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिस अधीक्षक ने किया करंडा थाने का औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश
गरमा रहा है पूर्व फौजी को थाने में पीटने का मामला, व्यथा सुनाकर कैमरे पर फफक पड़ा पीड़ित, एसपी ने उठाया ये कदम >>