पुलिस अधीक्षक ने किया करंडा थाने का औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश





करंडा। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने करंडा थाने का औचक निरीक्षण किया। आमतौर पर काफी सुदूर क्षेत्र में होने के चलते ये थाना अधिकांश अधिकारियों की जांच से अछूता ही रह जाता है। लेकिन गाजीपुर में कार्यभार ग्रहण करने के करीब एक माह में पुलिस अधीक्षक ने अन्य थानों के साथ ही करंडा थाने का भी निरीक्षण कर लिया। थाने में पहुंचने के बाद उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, सीसीटीएनएस, मेस, आरक्षी बैरक, हवालात आदि का निरीक्षण किया। हेल्प डेस्क में उन्होंने महिला आरक्षियों से फरियादियों के बाबत पूछा। कार्यालय में अभिलेखों आदि की जांच की। इसके पश्चात सीसीटीएनएस में जांच की। बैरक आदि की स्थिति देखी। इसके बाद आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना हो गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने को एसपी ने किए 11 उपनिरीक्षकों के तबादले, अपने पीआरओ को ही कर दिया लाइन हाजिर
सघन चेकिंग अभियान में बिजली चोरी कर रहे 12 पर मुकदमा, साढ़े 5 लाख की वसूली कर 77 के कटे कनेक्शन >>