गांव के बच्चों की तकनीकी शिक्षा के लिए आयकर उपायुक्त ने सरकारी स्कूल में बनवाया कम्प्यूटर कक्ष, पिता को किया समर्पित





खानपुर। क्षेत्र के गौरी स्थित परिषदीय विद्यालय परिसर में बने कम्प्यूटर भवन को स्व. केशव अर्जुन चौबे को समर्पित किया जाएगा। आयकर विभाग वाराणसी के उपायुक्त गोपीनाथ चौबे ने गांव के बच्चों को तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यालय परिसर में कंप्यूटर भवन का निर्माण कराया है। जिसमें कम्प्यूटर सहित अन्य तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल बच्चे अपने पठन-पाठन के लिए करते हैं। उन्हीं के पिता और आयकर विभाग के पूर्व कर्मचारी रहे स्व. केशव अर्जुन चौबे की शोकसभा में ग्राम प्रधान नरसिंह गोस्वामी ने कहा कि इस कम्प्यूटर भवन को स्व. केशव चौबे की स्मृति में उनके नाम से समर्पित किया जाएगा। वहीं ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव ने कहा कि अपने पूर्वजों के नाम को एक सार्थक मुकाम देने के लिए अच्छा प्रयास है कि उनकी स्मृति में किसी समाजिक व लोकहित योगदान को स्थायी रूप दे दिया जाय। बता दें कि लंबी बीमारी के बाद बीते एक दिसंबर को केशव चौबे का निधन हो गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर की एनसीसी कैडेट ने गाड़ा झंडा, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली स्थित राजपथ पर तीनों सेनाओं के साथ करेगी परेड
ऐसा बदमाश जो जमानत पर बाहर आता है फिर साथियों संग लूट करता है और जमानत तुड़वाकर चला जाता है जेल, हुआ पर्दाफाश >>