ऐसा बदमाश जो जमानत पर बाहर आता है फिर साथियों संग लूट करता है और जमानत तुड़वाकर चला जाता है जेल, हुआ पर्दाफाश





दुल्लहपुर। स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच ने लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश किया और 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लियां जिसके बाद एसपी ने मीडिया के सामने पेश करते हुए जेल भेज दिया। संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर धर्मागतपुर नहर तिराहे पर चेकिंग शुरू की। एक वाहन को आता देख रोका तो वो पुलिस को देखकर फायर करने लगे। जवाबी फायरिंग में बदमाश भागने के चक्कर में गिर पड़े। हालांकि दोनों तरफ से गोली किसी को नहीं लगी। जिसके बाद पुलिस ने चारो बदमाशों को धर दबोचा और थाने लाए। उनके पास से 4 अवैध तमंचे समेत लूटी गई रकम में से 58 हजार 870 रूपए की नकदी व चोरी की मोबाइल बरामद हुई। उन्होंने अपना नाम छपरी निवासी राजा चौहान, इंदरपुर छिड़ी निवासी विपिन पाल, गुलशन शर्मा व महार बुजुर्गा निवासी अभिषेक यादव बताया। एसपी ओमवीर सिंह ने मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि बीते 5 दिसंबर को इन्हीं बदमाशों ने राजगीर पुलिया के पास से एक बीमाकर्मी से लूट की थी। इसके पूर्व बहरियाबाद में एक महिला से चेन भी लूटी थी। बताया कि इनका एक साथ विशाल यादव निवासी बखरा भी आरोपी है। बताया कि वो काफी शातिर बदमाश है। वो जमानत पर बाहर था और 5 दिसंबर की घटना के बाद उसने अपनी जमानत तुड़वाई और 6 दिसंबर को जेल चला गया। इसके बाद चारों को जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गांव के बच्चों की तकनीकी शिक्षा के लिए आयकर उपायुक्त ने सरकारी स्कूल में बनवाया कम्प्यूटर कक्ष, पिता को किया समर्पित
15 दिसंबर को चर्मरोगियों के लिए सैदपुर में लगेगा निःशुल्क शिविर, बीएचयू से आएंगे स्पेशलिस्ट >>