एसपी के निर्देश के बाद कोतवाल ने चलाया अभियान, बाजार के 55 दुकानदारों का कटा चालान, मचा हड़कम्प





सैदपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नगर में रूटमार्च करने के दौरान बाजार में अतिक्रमण हटाने के निर्देश के बाद कोतवाल ने अभियान चलाकर 55 दुकानदारों का चालान काटा। दो दिन पूर्व एसपी ने कस्बे में रूटमार्च किया था। मार्च के दौरान बाजार में उन्हें भारी अतिक्रमण दिखा था। जिसके बाद एसपी ने इस मामले में कोतवाल एसपी वर्मा को निर्देशित किया था। जिसके बाद कोतवाल ने मय फोर्स कार्रवाई करते हुए कस्बे के पुराने स्टेट बैंक तिराहे से लेकर बाजार व नई सड़क स्थित सब्जी मंडी में अभियान चलाया और दुकानों से बाहर सामान रखने वाले 55 दुकानों का चालान काटा। इस दौरान हड़कम्प मचा रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक से मारी टक्कर, दो युवक गम्भीर रूप से घायल
अज्ञात युवक का मिला क्षत विक्षत शव, हत्या की आशंका, अब तक नहीं हुई शिनाख्त >>