यूपी अपराध निरोधक समिति ने लगवाया शिविर, सीओ ने गरीबों में बांटे कंबल, सैकड़ों का हुआ नेत्र परीक्षण





सैदपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के तत्वावधान में क्षेत्र के भितरी निवासी सदस्य डॉ ओपी मौर्य के आवास पर शिविर लगाया गया। जहां पर क्षेत्र के गरीबों व असहायों में कंबल वितरण किया गया। इसके पश्चात सैकड़ों लोगों का नेत्र परीक्षण विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया गया। इसके पश्चात उचित सलाह देकर निःशुल्क दवा वितरित की। कहा कि अपराध निरोधक समिति जेल मैनुअल के तहत कार्य करने के साथ ही समाज में असहाय लोगों की मदद करने के लिए स्वास्थ्य शिविर आदि लगाकर लोगों को जागरूक करती रहती है। कंबल वितरण बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण द्वारा किया गया। सर्दियों के शुरूआती दौर में ही कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। आयोजक डॉ ओपी मौर्य ने कहा कि शिविर का सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। इस मौके पर प्रान्तीय सह सचिव मयंक कुमार सिंह, जोन सचिव डॉ एके रॉय, संतोष सिंह, विपिन मिश्रा, आशीष सिंह, श्रीप्रकाश गुप्ता, कृपा शंकर, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एसपी कश्यप, सचिव प्रचार प्रसार शुभम कुमार मोदनवाल, समाजसेवी डीके मौर्य, घनश्याम, धर्मेंद्र यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गांजा बेचने जा रहा तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो गांजा बरामद
परिजनों की डांट से नाराज किशोर ने किया विषाक्त का सेवन, गम्भीर हाल में रेफर >>