दो चरण में होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन, 2 दिसंबर को पहले चरण में मिलेगा जिले के इन 8 ब्लॉक के लाभार्थियों को मौका





गाजीपुर। नगर के आरटीआई मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं। जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सामूहिक विवाह का आयोजन दो चरणों में कराया जाएगा। जिसमें पहला चरण 2 दिसंबर को होगा, जिसमें जिले के 8 ब्लॉक क्रमशः सदर, करंडा, बिरनो, मरदह, कासिमाबाद, मोहम्मदाबाद, बाराचंवर व भांवरकोल के लाभार्थियों के कुल 557 जोड़ों के विवाह होंगे। वहीं योजना का दूसरा चरण 9 दिसंबर को संपन्न होगा। जिसमें जनपद के शेष 8 ब्लॉक समेत सभी नगर पालिका व नगर पंचायत के लाभार्थी जोड़ों के विवाह होंगे। बताया कि दूसरे चरण में सैदपुर, जमानियां, भदौरा, रेवतीपुर, देवकली, जखनियां, मनिहारी, सादात के अलावा गाजीपुर, जमानियां व मोहम्मदाबाद की नगर पालिका और सैदपुर, सादात, बहादुरगंज व जंगीपुर नगर पंचायत के सभी पात्र जोड़ों के विवाह होंगे। बताया कि तय तिथि पर सुबह 8 बजे तक सभी जोड़ों का पहुंचना अनिवार्य है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सवा किलो अवैध गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
हत्या व दुर्घटना में उलझे परिजन, सड़क किनारे लहूलुहान मिली वकील की लाश >>