सत्यदेव बरनवाल को राष्ट्रपति ने इसलिए दिया मेजर ध्यानचंद पुरस्कार, प्रदेश का बढ़ाया सम्मान



आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद निवासी युवा तीरंदाज ने राष्ट्रपति के हाथों मेजर ध्यानचंद पुरस्कार पाकर पूरे जनपद सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। निजामाबाद निवासी युवा तीरंदाज सत्यदेव प्रसाद बरनवाल को मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेजर ध्यानचंद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।



श्री बरनवाल ने 2004 के समर ओलंपिक के दौरान पुरूष तीरदांजी को पूरा किया था। इसके अलावा अपने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करते हुए उन्होंने दूसरे व आखिरी राउंड में फिर से जीत दर्ज की और विपक्षी खिलाड़ी को महज 16वें राउंड में हरा दिया। 2018 के तीरंदाजी में उन्होंने राष्ट्रपति के हाथों मेजर ध्यानचंद पुरस्कार पाकर पूरे प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने मलेशिया में हुए एशियन टीम चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा 1999 में रोम में हुए विश्व कप में प्रतिभाग कर बेहतरीन प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद 2001 में बीजिंग विश्वकप व 2003 में हुए न्यूयार्क विश्वकप में देश का प्रतिनिधित्व किया था। उनकी इन उपलब्धियों को देखने के बाद खेल मंत्रालय द्वारा श्री सत्यदेव को मेजर ध्यानचंद पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। उनकी इस उपलब्धि पर सूबे के साथ ही अखिल भारतीय बरनवाल समाज भी बेहद हर्षित है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राधिका रूरल एकेडमी की पहल, मूक बधिर बच्चे संग ऐसा
शिक्षक के मार के डर से स्कूल छोड़ चुके थे बच्चे, समाजसेवियों ने पहुंचाया स्कूल >>