राधिका रूरल एकेडमी की पहल, मूक बधिर बच्चे संग ऐसा



खानपुर, गाजीपुर। क्षेत्र के राधिका रूरल स्कूल ने विश्व मूक बधिर दिवस पर एक मूक बधिर बच्चे को गोद लेकर नई व बेहतरीन परिपाटी को एक आयाम दिया है। विद्यालय परिवार ने बभनौली निवासी दीपक विश्वकर्मा (13) पुत्र बजरंगी विश्वकर्मा को गोद लेकर उसके खर्च का पूरा जिम्मा उठाने की घोषणा की।



दीपक जन्म से ही न तो बोलने में सक्षम है और न ही सुनने में। इसकी सूचना मिलने पर स्कूल के प्रबंधक एलबी यादव ने बुधवार को दीपक को अपने विद्यालय परिसर में बुलाया और उसे बच्चों के बीच बैठाया और छुट्टी होने पर दीपक की कक्षा में स्थिति अच्छी देखकर उन्होंने उसे सम्मानित भी किया। बेहद गरीब परिवार से संबंध रखने वाले दीपक की स्कूल में पहली बार कदम रखने के बाद आंखें भर आईं। दीपक ने इशारों में बताया कि उसके पिता बेहद गरीब हैं जिसके कारण वो उसका इलाज नहीं करा सकते। बहरहाल दीपक को विद्यालय परिवार ने गोद लेकर उसकी शिक्षा को पूरी कराने का संकल्प लिया है। संचालक डॉ नीरज यादव ने कहा कि हमारा उदेश्य सिर्फ अपने स्कूल के बच्चों को ही पढ़ाना नहीं है बल्कि हमारा मुख्य लक्ष्य समाज के हर आखिरी बच्चे को भी शिक्षित करना है और जब तक हम अपने लक्ष्य में सफल नहीं हो जाते, हमारे स्कूल में ऐसे ही ढूंढकर बच्चों को लाकर निःशुल्क पढ़ाया जाता रहेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एकात्मवादी नेता की धूमधाम से मनी जयंती
सत्यदेव बरनवाल को राष्ट्रपति ने इसलिए दिया मेजर ध्यानचंद पुरस्कार, प्रदेश का बढ़ाया सम्मान >>