स्वाधीनता सेनानी व पूर्व सांसद की धूमधाम से मनी जयंती, छात्रनेता के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम





गाजीपुर। नगर स्थित सरजू पांडेय पार्क में स्वाधीनता सेनानी व पूर्व सांसद सरजू पांडेय की जयंती धूमधाम से मनाई गई। छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में जुटे छात्रों ने पूरे पार्क की सफाई आदि की। इसके पश्चात प्रतिमा की साफ सफाई करने के बाद नहलाया। इसके पश्चात माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें याद किया। छात्रनेता दीपक ने बताया कि स्व. सरजू पांडेय की जयंती को शताब्दी वर्ष के रूप में हम सभी मना रहे हैं। कहा कि स्व. पांडेय अंग्रेजी हुकूमत की बेड़ियां तोड़ने के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े थे। उनके अंदर देशभक्ति का जो ज्वार था, उसी ने 15 अगस्त 1942 को हजारों की हुजूम का नेतृत्व करते हुए कासिमाबाद थाने को फूंककर वहां तिरंगा फहरा दिया था। कहा कि आजादी के बाद जमींदारी उन्मूलन एवं सामंती उत्पीड़न के विरुद्ध स्व. पांडेय ने संघर्ष किया। इनके पीछे उत्पीड़ित, शोषित जनता भी लामबंद हो गई थी। कहा कि ये अपने दौर के बेमिसाल नेता रहे हैं। छात्रनेता शशांक उपाध्याय ने कहा कि सरजू पाण्डेय का बेदाग चरित्र व चमकदार दामन था। सबसे बड़ी बात तो यह थी कि राजनीति को वो निःस्वार्थ त्याग, तपस्या व समाजसेवा का क्षेत्र का मानते थे। अपने संघर्षों से वो इतने लोकप्रिय हुए कि विधायक व सांसद का चुनाव एक साथ ही जीत गए। उनके दिखाए मार्ग पर हम सभी युवाओं को चलना चाहिए। इस मौके पर छात्र नेता अभिषेक द्विवेदी, शिवम उपाध्याय, सुधांशु तिवारी, ओम दूबे, गोलू पाण्डेय, शैलेश यादव, शुभम, विष्णु गुप्ता, राजकुमार सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर कोतवाली का एसपी ने किया निरीक्षण, कई थाना प्रभारियों संग बैठक कर दिया निर्देश
जखनियां : अवैध तमंचे संग बदमाश गिरफ्तार >>