मुख्यमंत्री द्वारा गोद लिए गए सीएचसी पर शुरू हुई नसबंदी की सुविधा, पहली बार आठ महिलाओं की हुई नसबंदी





गोरखपुर। क्षेत्र के खुटहन स्थित चरगांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी की सुविधा शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री की ओर से गोद ली गयी इस सीएचसी पर पहली बार आठ महिलाओं की नसबंदी गुरुवार को की गयी। चरगांवा ब्लॉक में नसबंदी के लिए निर्धारित सेवा दिवस का आयोजन अब सीएचसी पर ही किया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय कुशवाहा ने बताया कि मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों से जुड़ी गतिविधियों को भी सीएचसी पर स्थानान्तरित किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ताओं की मदद से नसबंदी के लाभार्थियों को सीएचसी लाया गया और वहां सर्जन डॉ धनंजय चौधरी ने नसबंदी की सेवा प्रदान की। स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नसबंदी के लाभार्थियों को घर छोड़ने के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा दी जाती है। परिवार पूरा होने के बाद नसबंदी के इच्छुक दंपति आशा और एएनएम के जरिये तय सेवा दिवस की जानकारी लेकर सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लेखपाल ने छात्रों में बांटा स्मार्टफोन
सरकारी हैंडपंप से पानी लेने व पंप से खटखट की आवाज से विवाद में दो पट्टीदारों में चले डंडा-पत्थर >>