एकात्मवादी नेता की धूमधाम से मनी जयंती



देवकली, गाजीपुर। एकात्मवाद के प्रवर्तक व जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मंगलवार की देरशाम स्थानीय पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद सिंह ने कहा पं. उपाध्याय का पूरा जीवन देश व उन वर्गों के प्रति समर्पित रहा जो समाज के आखिरी तबके से आते थे।



कहा कि उनकी एक सोच थी कि सब तक समाज के निचले तबके के लोगों का विकास नहीं होगा तब तक वो देश समृद्धशाली नहीं बन सकता है। कहा कि स्व. उपाध्याय दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज के दबे कुचले लोगों का विकास करना चाहते थे। वो ऐसे राजनैतिक दर्शन को विकसित करना चाहते थे जो समाज के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाए। कहा कि अब पं. उपाध्याय के अधूरे सपने को साकार करने की दिशा में देश के सशक्त पीएम नरेंद्र मोदी ने किसी मिसाइल की तेजी से कदम बढ़ा दिया है और उनके नेतृत्व में अब देश नित नए आयाम तय कर रहा है। सबका साथ, सबका विकास के नारे संग वो हर वर्ग को सुदृढ़ कर रहे हैं। अपनी नीतियों से किसानों की आय दुगुनी करने, गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी बीम योजना की शुरूआत जैसे कई स्टार्टअप शुरू किए गए हैं। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर तेरसू यादव, केपी गुप्ता, दिलीप गुप्ता, गुरुप्रसाद गुप्ता, रामलोचन राम, नरेन्द्र कुमार मौर्य, पवन वर्मा, कृपाशंकर कुशवाहा, राजेश गुप्ता, तारा दूबे आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बंधन नहीं समानता की निशानी है यूनिफॉर्म, पहनकर चहके बच्चे
राधिका रूरल एकेडमी की पहल, मूक बधिर बच्चे संग ऐसा >>