अपनी मौत का लाइव वीडियो बनाने वाले युवक का नहीं लग सका सुराग, प्रेमिका पर लगाया था धोखा देने का आरोप
सैदपुर। नगर के गंगा नदी पर बने हुए पुल से युवक द्वारा वीडियो बनाकर कूदने के 24 घंटों बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। वहीं उसे जानने व न जानने वाले भी उसकी इस हरकत पर उसे ही कोस रहे हैं। इधर स्थानीय गोताखोरों के अलावा बाहर से आई टीम भी दीपक को ढूंढने में जुटी हुई है। बता दें कि शनिवार की शाम करीब 4 बजे चंदौली के सकलडीहा बाजार निवासी दीपक सोनकर 22 सुरेश सोनकर पुल पर पहुंचा। वहां उसने एक राहगीर से एक वीडियो बनाने को कहा। जिसके बाद वो पुल की रेलिंग पकड़कर लटक गया। फिर कहा कि ‘हम कूद जात हई’, जिस पर राहगीर ने कहा कि ऐसा क्यों कह रहे हो। इसके बाद मोबाइल देकर वो चला गया। इसके बाद दीपक ने एक वीडियो बनाया। जिसमें उसने अपनी प्रेमिका को कहा कि वो मरने के बाद भी उसी का रहेगा। इसके बाद दूसरा वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी किसी मुंहबोली बहन काजल को संबोधित करते हुए कहा कि वो गलत लोगों से मिल गया। उसे उसकी प्रेमिका ने धोखा दिया। इसके बाद कहा कि गंगा मैया मेरा इंतजार कर रही हैं। इसके बाद वीडियो खत्म किया। तीसरे वीडियो के दौरान उसने मोबाइल को पुल की रेलिंग पर इस तरह से रख दिया कि उसका कैमरा पुल के नीचे का दृश्य फिल्मा रहा था। इसके बाद वो रेलिंग पकड़कर लटक गया। लटकने के बाद वो सीधे पानी में कूद गया। ये सभी दृश्य वीडियो में रिकार्ड हो गया। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने उसे कूदते देखा तो नदी में जा रहे नाविकों को चिल्लाकर उसे निकालने को कहा लेकिन वो सुन नहीं सके। इधर कूदने के दौरान पेट के बल होने के चलते संभवतः दीपक तुरंत ही बेहोश हो गया और पानी पर उसका शरीर उतराकर धारा के अनुसार बहने लगा। इधर लोगों ने पुलिस को सूचना दिया तो पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक उसका शरीर पानी में समा चुका था। दूसरे दिन भी उसकी तलाश की जाती रही लेकिन पता नहीं चल सका। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोग उसे कोस रहे हैं कि उसने एक लड़की के चक्कर में अपनी जिंदगी समेत अपने परिजनों की भी जिंदगी खराब कर दी। मौत के इस लाइव वीडियो की पूरे प्रदेश में खूब चर्चा रही। वीडियो को राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया संस्थानों ने हाथों हाथ लिया।