भारत रत्न महामना की धूमधाम से मनी पुण्यतिथि, किया गया काव्यपाठ





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना में भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि धूमधाम से मनायी गयी। लेखक प्रेमशंकर मिश्र ने पुण्यतिथि पर भारत रत्न पर स्वरचित काव्यसंग्रह का पाठ किया। डॉ रामजी बागी ने कहा कि महामना ने प्राचीन भारतीय संस्कृति, ज्ञान परंपरा व बौद्धिक संपदा को समेटते हुए आधुनिक शिक्षा के साथ जिस तरह का समन्वय स्थापित कर काशी हिंदू विश्वविद्यालय की संकल्पना को साकार किया, उसने बीएचयू को सर्वविद्या की राजधानी बना दिया है। महामना के भाषणों का संग्रह हिंदू धर्मोपदेश, मंत्र दीक्षा और सनातन धर्म आदि ग्रंथों में आज भी उपलब्ध है। उनके हजारों व्याख्यान आज की भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा और ज्ञान का भंडार हैं। जिस उद्देश्य से महामना ने इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी, उस उद्देश्य को लेकर हर भारतीय को सजग प्रहरी बनना चाहिए। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षाविद, दार्शनिक धर्म संस्कृति रक्षक, संकल्पनिष्ठ महामना मालवीय के विराट व्यक्तित्व के किसी एक आयाम को देख पाने के लिए उतना विशाल दृष्टिपट होना भी आवश्यक है। इस मौके पर करुणाशंकर मिश्र, शर्मा प्रसाद, उमाशंकर, अमित कुमार, कालीशंकर मिश्रा, लक्ष्मीशंकर आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पर्यावरणप्रेमी को ग्रीनटोपी व मेडल देकर किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, सुने गए फौजदारी के 210 व सिविल वाद के 6 मामले >>