फिरोजाबाद में खराब खाने का वीडियो शेयर करने वाले सिपाही ने अब गाजीपुर पुलिस लाइन के ‘गंदे शौचालय व मेस’ का वीडियो किया वायरल, लीपापोती में जुटी पुलिस





गाजीपुर। बीते दिनों फिरोजाबाद में मेस के खराब खाने का वीडियो शेयर कर कैमरे पर रोने वाले सिपाही मनोज कुमार ने एक बार गाजीपुर के पुलिस लाइन में मेस समेत शौचालय आदि का वीडियो शेयर किया है। जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है और पुलिस इस पर लीपापोती करने में जुट गई है। सिपाही मनोज कुमार द्वारा फिरोजाबाद में वीडियो वायरल करने के बाद उसे वहां से सैकड़ों किमी दूर गाजीपुर जनपद के लिए तबादला कर दिया गया था। इस तबादले को एक सजा के रूप में ही किया गया था। गाजीपुर आने के बाद सिपाही मनोज कुमार ने अब गाजीपुर स्थित पुलिस लाइन के मेस आदि का वीडियो बनाते हुए वायरल कर दिया है। देखते ही देखते वीडियो एक बार फिर से पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। सिपाही ने वीडियो में मेस के बाहर फैली गंदगी दिखाया। इसके बाद टूटे फूटे शौचालय, गंदे वॉश बेसिन आदि को दिखाया। जिसके बाद गाजीपुर पुलिस ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि ये वीडियो रात के भोजन के बाद बनाया गया है। कहा कि मेस में कुछ निर्माण कार्य चल रहा है। ये भी कहा कि समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया था। बहरहाल, इस सफाई के बाद तत्काल मेस व शौचालय में कार्य शुरू हो गया है। वहीं अब सिपाही के इस कारनामे के बाद अब लोगों में इस बात की चर्चा है कि अबकी बार उसे किस जनपद में पुलिस महकमा स्थानांतरित करता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बच्चों के बाद कन्हईपुर प्रावि में हुई शिक्षकों के जन्मदिन मनाने की शुरूआत
पुलिस की मामूली सी चूक और स्याह हो गया एक सम्मानित व्यवसायी का सम्मान >>